दर्द के हाथों में परचम आ गया 
बात में लहजा मुलायम आ गया
क्या करिश्मे हो रहे हैं आज कल
आप को आवाज़ दी, ग़म आ
गया
हम ने समझा प्यार बरसायेगा प्यार
अश्क़ बरसाने का मौसम आ गया 
चार दिन तक ही रही दिल में बहार 
फिर उजड़ जाने का मौसम आ गया 
आज नज़राने की थी उस से उमीद 
भर के वो आँखों में शबनम आ गया 
चल, नई धुन छेड़ कर आलाप लें
ज़िन्दगी की ताल में सम आ गया 
शाम को तो तैश मत खाएँ 'नवीन'
 
सूर्य भी पूरब से पच्छम आ गया 
:- नवीन सी. चतुर्वेदी
बढ़िया,बेहतरीन गजल ...!
जवाब देंहटाएं----------------------------------
Recent post -: वोट से पहले .
आज नज़राने की थी उस से उमीद
जवाब देंहटाएंभर के वो आँखों में शबनम आ गया ...
नवीन भई हर शेर लाजवाब नजराने की तरह है पढ़ने वालों के लिए ... कमाल की सादगी लिए उम्दा गज़ल ...