सपनों को पलने दीजे - नवीन

सपनों को पलने दीजे
लमहों को लमहे दीजे
अँसुअन के धारे दीजे
अँखियों को हँसने दीजे
सुन कर भी सुनते ही नहीं
आप तो बस रहने दीजे
दिल पिंजड़े में रह लेगा
दाना-पानी दे दीजे
ख़ुशियाँ आप के पास न थीं
ग़म तो अच्छे से दीजे
कातिल पर है ख़ून सवार
दिल को फव्वारे दीजे
पलकें पसरी जाती हैं
भवों को सुस्ताने दीजे
लौट आयेंगे जल्दी ही
ज़रा सा उड़ लेने दीजे
नयी कोंपलों की ख़ातिर
हवाओं को पत्ते दीजे
गुम हो जायेंगे गिर कर
तारों को टिकने दीजे
फ़न को पाँव नहीं दरकार
हम को हरकारे दीजे
दीवारें भी महकेंगी
महकारें ला के दीजे
बेकल है मन का जोगी
दरिया को बहने दीजे
बचपन माँग रहा है ‘नवीन’
अँगने-गहवारे दीजे

नवीन सी चतुर्वेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.