अज़्म
ले कर जब सफ़ीने छूटते हैं।
जलजलों
के भी पसीने छूटते हैं॥
 अज़्म - संकल्प,  सफ़ीना - नाव,  जलजला - विकट
तूफान
छुट नहीं 
पायेंगे  यादों से मरासिम।
औरतों
से कब नगीने छूटते हैं॥
 मरासिम -
सम्बंध
झूठ-मक्कारी-दग़ा-रिश्वत-ख़ुशामद।
कितने
लोगों से ये ज़ीने छूटते हैं॥
 ज़ीना - ऊपर
जाने की सीढ़ियाँ
टूट
ही जाती है बेऔलाद औरत।
ज्यों  ही 
बछड़े दूध पीने छूटते हैं॥
चाँद
जब खिड़की से बाहर झाँकता है।
बेढ़बों
से भी क़रीने छूटते हैं॥
 क़रीना - यहाँ style मारने के अर्थ
में प्रयुक्त हुआ है
:-
नवीन सी. चतुर्वेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.