दिल का
दामन ख़ुशी से भर डाला
हाय! फिर से क़ुसूर कर डाला
हाय! फिर से क़ुसूर कर डाला
जो इसे करना ही न था आबाद
तो मुहब्बत में क्यों असर डाला
तो मुहब्बत में क्यों असर डाला
तब ख़ला से निकल सका अमरित
जब इस अन्धे कुएँ में घर डाला
जब इस अन्धे कुएँ में घर डाला
पूजने होंगे उस के पाँव हमें
जिस ने भी इश्क़ में हुनर डाला
जिस ने भी इश्क़ में हुनर डाला
रब को मालूम था ये नादाँ है
इसलिये ही तो दिल में डर डाला
इसलिये ही तो दिल में डर डाला
उड़ पड़ा शेर हम ने जैसे ही
उस में एक लफ़्ज़ चश्मेतर डाला
उस में एक लफ़्ज़ चश्मेतर डाला
अक्सर ऐसा भी लगता है रब ने
वाँ जो ख़ारिज़ हुआ, इधर डाला
वाँ जो ख़ारिज़ हुआ, इधर डाला
कुल जिरह इस पे है कि पहलेपहल
पाँव किस ने ज़मीन पर डाला
पाँव किस ने ज़मीन पर डाला
कैसे-कैसे हसीन गुंचे थे
एक हवस ने सभी को चर डाला
एक हवस ने सभी को चर डाला
हमने सोचा कि ये तो चुहिया है
ज़िन्दगी ने हमें कुतर डाला
ज़िन्दगी ने हमें कुतर डाला
ख़ुद से मिल कर ‘नवीन’ लगता है
हम ने क्यों ओखली में सर डाला
हम ने क्यों ओखली में सर डाला
नवीन सी चतुर्वेदी
बहरे
खफ़ीफ मुसद्दस मख़बून
फ़ाइलातुन
मुफ़ाइलुन फ़ेलुन
2122
1212 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें