'सुता-सदन' पति का सदन - डा. शंकर लाल 'सुधाकर'

होनी तो मिटहै नहीं, अनहोनी ना होय
होनीं मेंटत शम्भु-यम , अनहोनी नित होय|१

कृष्ण-कृष्ण रटती रहै, रसना रस कों लेय
ता सों निर्बल ना बनौ, नाम मनोबल देय २

जा घर में मैया नहीं , वह घर साँच मसान
बेटा लेटा जहँ नहीं, भूत करें अस्थान ३

माता तौ घर सौं गई, पिता करे नहिं प्यार
ऐसे दीन अनाथ कौ , ईश्वर ही आधार ४

पिता भवन ना सोहती , सुता सहज अति काल
'सुता-सदन', पति का सदन, रहै तहाँ तिहुं काल ५

कामी, रोगी, आतुरी, अथवा हो भयभीत
बुद्धि भ्रमित इनकी कही , करें न इनसौं प्रीत ६


इन दोहों को उपलब्ध करवाने के लिए आप के पोते शेखर चतुर्वेदी का सहृदय आभार

हम में से अधिकांश के अग्रजों ने दोहों या अन्य छंदों की रचनाएँ की हैं। यदि आप चाहें तो उन के उत्कृष्ट छंद, परिचय व फोटोग्राफ हम तक पहुंचाने की कृपा करें। रुचिकर छंदों को वातायन में शामिल किया जायेगा।

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.