और
तआरुफ़ हमारा हो भी क्या
इक शनावर जो डूब तक न सका
इक शनावर जो डूब तक न सका
कुछ भँवर यूँ उचट पड़े थे ज्यूँ
ख़ुदकुशी पर हो कोई आमादा
ख़ुदकुशी पर हो कोई आमादा
एक बगूले की बात थोड़ी है
हर बगूले ने गर्द को रौंदा
हर बगूले ने गर्द को रौंदा
बुलबुले सत्हे-आब को छू कर
हम को दुनिया का दे गये नक्शा
हम को दुनिया का दे गये नक्शा
वो तो साँसों ने शामें सुलगाईं
आदमी को ये इल्म ही कब था
आदमी को ये इल्म ही कब था
अब हवाओं के दाम खुलने हैं
ख़ुश्बुओं का तो हो चुका सौदा
ख़ुश्बुओं का तो हो चुका सौदा
अब वो ख़ुद को समझते हैं सूरज
जिन सितारों का चाँद मामा था
जिन सितारों का चाँद मामा था
:- नवीन सी. चतुर्वेदी
बहरे
खफ़ीफ मुसद्दस मख़बून
फ़ाइलातुन
मुफ़ाइलुन फ़ेलुन
2122
1212 22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.