जोस भरी जनता नें भारत की जेलें भरीं - भगवान दत्त चतुर्वेदी

फोटो में श्री भगवान दत्त जी के साथ लोकर्षि श्री राजेन्द्र रंजन जी [खड़े हुये]
श्री राजेन्द्र रंजन जी का युवावस्था का फोटो है यह

घनाक्षरी छन्द

लाखन की गिनती में जनता नें जेलें भरीं ,
तरस रहे हे कैदी वस्त्र-तसलान कों ।

डेरन में ढेरन कंटीले तार-घेरन में,
भेरन की भांति बंद कियौ इनसान कों।

रूखी दार-रोटिन की बात मत पूंछौ कछू,
तडप रहे हे कहूं कैदी जल-पान कों।

भूख सही प्यास सही गन्दगी की बास सही,
पै न तजी दासता निबारन की बान कों।


“““““““‘


जोस भरी जनता नें भारत की जेलें भरीं,
रेलें भरी बन्दिन के भारी यातायात सों।

होडाहोडी कोडा सहे , छातिन पै घोडा सहे,
रोडा कुटबाये गये छाले भरे हाथ सों।

हथकडी-बेडी सही, आंख-भोंह टेढी सहीं ,
भीत हू भये न रंच बंदी पद-घात सों ।

कष्ट कारागार के कठोर सों कठोर सहे ,
पै न हटे पीछें देशभक्त निज बात सों ।

स्व. श्री भगवानदत्त चतुर्वेदी

सौजन्य : श्री राजेन्द्र रंजन जी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.