सुख चमेली की लड़ी हो जैसे - नवीन

मुहतरम बानी मनचन्दा साहब की ज़मीन ‘आज फिर रोने को जी हो जैसे’ पर एक कोशिश। 
आख़िरी वाले दो अशआर के सानी मिसरे बानी साहब के हैं

सुख चमेली की लड़ी हो जैसे
ग़म कोई सोनजुही हो जैसे

हमने हर पीर समझनी थी यूँ
गर्द, शबनम को मिली हो जैसे

ज़िंदगी इस के सिवा है भी क्या
धूप, सायों से दबी हो जैसे

आस है या कि सफ़र की तालिब
नाव, साहिल पे खड़ी हो जैसे 
सफ़र की तालिब - यात्रा पर जाने की इच्छुक 

सब का कहना है जहाँ और भी हैं
ये जहाँ बालकनी हो जैसे
जहाँ / जहान - संसार

क्या तसल्ली भरी नींद आई है
"
फिर कोई आस बँधी हो जैसे"

हर मुसीबत में उसे याद करूँ
"
आशना एक वही हो जैसे"
आशना - परिचित
  
:- नवीन सी. चतुर्वेदी


बहरे रमल मुसद्दस मखबून मुसक्कन
फाएलातुन फ़एलातुन फालुन

२१२२ ११२२ २२

9 टिप्‍पणियां:

  1. आपने लिखा....हमने पढ़ा
    और लोग भी पढ़ें;
    इसलिए कल 20/05/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया....
    दाद हाज़िर है...

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर ग़ज़ल .....बधाई ...

    ज़िंदगी इस के सिवा है भी क्या
    धूप, सायों से दबी हो जैसे...में ..

    से दबी = में खिली ......किया जाये तो ज़िंदगी मकसद व मज़ा आजाये ...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..
    सुखभरी नींद उसे ही आती है जिसके मन में सुकून हो ..

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब ... मज़ा आ गया नवीन जी ... गज़ल के सभी शेर अलग एहसास लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  6. नन्हीं सी गजल पढ़के यूँ लगा
    मुकम्मल ज़िन्दगी पढ़ी हो जैसे .........

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.