29 दिसंबर 2011

मल्टी-टास्किंग का दौर है यारो

नवीन सी. चतुर्वेदी


नए केलेंडर साल की एडवांस में हार्दिक शुभकामनायें|
2011 में आप लोगों से जो मुहब्बतें मिलीं हैं, उन के लिये मैं आप सभी का दिल से एहसानमंद हूँ और परमपिता परमेश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि वे आप के जीवन के सभी कष्टों को खुशियों से रिप्लेस करते हुये आप को तरक़्क़ी के रास्ते पर सतत आगे बढ़ाते रहें। आशा करता हूँ कि आने वाले साल में भी हम लोग साहित्य सरिता में यूँ ही गोते लगाते रहेंगे।

पिछले दिनों कुछ थोट्स ने क़तआत की शक्ल  अख्तियार की है, उन में से कुछ आप की अदालत में पेश हैं, उम्मीद है आप को पसंद आयेंगे।



नये साल का आगमन
 हौसलों को बढ़ा रहा है फिर।
और उमीदें जगा रहा है फिर।
ढेर सारी मुहब्बतें ले कर।
एक नया साल आ रहा है फिर।१।



[२१२२ १२१२ २२ फ़ाएलातुन मुफ़ाएलुन फालुन -  बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मखबून]




सुंदरता
तारों की तरह जिसमें चमकने का हुनर हो।
फूलों की तरह जिसमें महकने का हुनर हो।
इस दिल को वही लूट के आबाद करेगी।
शाखों की तरह जिसमें लचकने का हुनर हो।२।


[२२१ १२२१ १२२१ १२२ मफ़ऊलु मुफ़ाईलु मुफ़ाईलु फ़ऊलुन - बहरे हजज़ मुसमन अखरब मकफूफ महजूफ]




नवीन सी. चतुर्वेदी

ना तो हम कश्तियाँ चलाते हैं।
और न ही हस्तियाँ बनाते हैं।
हम तो मुस्कान के हैं सौदागर।
हर तरफ मस्तियाँ लुटाते हैं।३।


[२१२२ १२१२ २२ फ़ाएलातुन मुफ़ाएलुन फालुन -  बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मखबून]


 
Multitasking


मुँह से वो राम-राम करते हैं।
आँखों से अस्सलाम करते हैं।
मल्टीटास्किंग का दौर है यारो।
एक सँग दो-दो काम करते हैं।४।


[२१२२ १२१२ २२ फ़ाएलातुन मुफ़ाएलुन फालुन -  बहरे खफ़ीफ मुसद्दस मखबून]



:- नवीन सी. चतुर्वेदी
[सभी चित्र गूगल से साभार]

25 टिप्‍पणियां:

  1. आपको हमारी तरफ़ से नये वर्ष कि ढेरों शुभकामनायें ।

    नया हिंदी ब्लॉग
    हिन्दी दुनिया ब्लॉग

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर... नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  3. मल्टी टास्कर्स को हमलोग अपने इलाके में “धुरफ़न्दिया” कहते हैं।

    नए वर्ष की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट पर आप आमंत्रित हैं । नव वर्ष -2012 के लिए हार्दिक शुभकामनाएं । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मल्‍टी टास्किंग पसन्‍द आयी। शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  6. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर स्वर ! नवीन भाई !! सभी पंक्तियाँ उल्लास उमंग और आशा पैदा कर रही हैं --आपको और ब्लाग के सभी सम्माननीय मिरोंको नये वर्ष की अगिम शुभकामनायें -मयंक

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी शेर बहुत अच्छे लगे सर!
    आने वाले नए साल की आपको भी बहुत बहुत शुभ कामनाएँ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  9. बल्ले बल्ले भाई साब !!
    मल्टी टास्किंग के दौर में सभी पंक्तियों के लिए बधाई के साथ साथ नए कलेंडर वर्ष की शुभकामनायें भी स्वीकारें !!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छी क़त’आत पढ़वाने के लिये शुक्रिया

    आप को ,आप के परिवार और मित्रों को भी नया साल बहुत बहुत मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर प्रस्तुती,.....
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए..

    नई पोस्ट --"काव्यान्जलि"--"नये साल की खुशी मनाएं"--click करे...

    जवाब देंहटाएं
  12. अग्रेरियन नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ. सपरिवार स्वस्थ और सानन्द रहें, नवीन भाई जी.

    - सौरभ पाण्डेय, नैनी, इलाहाबाद (उप्र)

    जवाब देंहटाएं
  13. बढ़िया पोस्ट .नव वर्ष की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  14. आपके लिये भी नव वर्ष मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर वाह! गुरुपर्व और नववर्ष की मंगल कामना

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुंदर... नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  17. सुंदर अभिव्यक्ति बेहतरीन रचना,.....
    नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,....

    मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं
  18. नव वर्ष की शुभकामनाएँ और इन कत’आत के लिए बहुत बहुत बधाई। एक और विधा साध ली आपने।

    जवाब देंहटाएं
  19. नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.

    समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर आईयेगा नवीन जी.

    जवाब देंहटाएं
  20. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  21. “धुरफ़न्दिया” या मल्टी-टास्किंग....जो भी हैं पर कुछ नया जानने को मिला ..अच्छा लगा इस नयी जानकार के लिए ...पढ़ा कर और भी अच्छा लगा


    नववर्ष मंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  22. नव वर्ष मंगलमय हो ..
    बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं