ये माज़ी की गलियाँ, वो यादों के घेरे
जहाँ रात-दिन हैं उदासी के फेरे
हैं अंजान से जाने-पहचाने चेहरे
मेरे दर्द-ओ-वहशत से बेगाने चेहरे
हैं ओढ़े मोहज़्ज़ब वफ़ा की नक़ाबें
पिये हैं जो जी भर ख़ुदी की शराबें
है इन पर चढ़ा उल्फ़तों का मुलम्मा
हैं बातें पहेली, अदाएँ मोअम्मा
हैं बदशक्ल चेहरे नक़ाबों के पीछे
हैं बदरंग दिल इस मुलम्मे के नीचे
फ़क़त दर्द ही हर मोअम्मे का हल है
बहुत तल्ख़ शीरींबयानी का फल है
यहाँ मोड़ ही मोड़ हैं, ख़म ही ख़म हैं
कि इन रास्तों पर बड़े ज़ेर-ओ-बम हैं
ख़ताएँ भी हैं, लग़्ज़िशें भी
बड़ी हैं
तमन्नाओं की लाशें बिखरी पड़ी हैं
वहाँ रंज-ओ-ग़म के सिवा क्या मिलेगा
वहाँ हर क़दम इम्तेहाँ अपना लेगा
तभी तो मैं जाती नहीं उस गली में
वहाँ रंग है ख़ून का हर कली में
हटाओ भी यारो ये माज़ी की बातें
वहीं फेंक आओ ये बेचैन रातें
दिलाओ न अब याद मुझको वो आलम
निगाहें कहीं फिर न हो जाएँ पुरनम
: मुमताज़ अज़ीज़ नाज़ाँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.