यही
इक मुख़्तसर सी दास्ताँ सब को सुनानी है ।
हर
इक मौसम में ख़ुश रहना यही तो ज़िंदगानी है ॥
मिरे
दिल पर हुई दस्तक न जाने कौन आया है ।
फ़ज़ा
की आहटों में आज ख़ुशबू ज़ाफ़रानी है ॥
तुम्हें
जब मुझ से मिलना हो तो अपने आप से मिल लो ।
तुम्हारे
दिल में रहता हूँ तुम्हारी बात मानी है ॥
कहीं
बालू कहीं पत्थर कहीं कटते किनारे हैं ।
कोई
कुछ भी नहीं कहता ये दरिया की रवानी है ॥
दिखाता
है जो सब को रास्ता दुनिया में सोचो तो ।
ये
उस का ही इशारा है उसी की मेहरबानी है ॥
छुपाऊँ
किस तरह ख़ुद को मैं इन नक़ली नक़ाबों में ।
हक़ीक़त
सामने इक रोज़ यारो आ ही जानी है ॥
प्रेम भटनेरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.