होली - भाभी बौरायी फिरे,साली भी दे ताल - अश्विनी शर्मा

गलियों गलियों हो रही रंगों की बौछार
बस्ती बस्ती हो गये कितने रंगे सियार

रंग हुए शमशीर से रंग बने पहचान
जीना बेरंगी हुआ अब कितना आसान


पीटो चाहे पीट लो,ये चाहत के ढोल
खोल हटा खुल जायेगी,मढे ढोल की पोल

चटके कई पलाश,लख,बासंती उल्लास
सूना आँगन छोड़ता,चुटकी भर निःश्वास

फागुन छोटा देवरा,फिर फिर छेड़े आय
मनवा बैरी हो गया,तन में अगन लगाय

भाभी बौरायी फिरे,साली भी दे ताल
मीठी मीठी छेड़ से,मनवा हुआ निहाल

इस फागुन की रात में,चाँद रहा भरमाय
चढा करेला नीम पे,करिये कौन उपाय

गेंहू गाभिन गाय सा,चना खनकते दाम
महुआ मादक हो गया,बौराया है आम

:- अश्विनी शर्मा

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.