सूरते-ग़म सँवरने लगी है - नवीन

नया काम


सूरते-ग़म सँवरने लगी है। 
ख़ामुशी बात करने लगी है॥ 

जब भी आते हैं दिल तोड़ते हैं। 
नींद सपनों से डरने लगी है॥ 

तोड़ देती है रोज़ एक वादा। 
मौत भी अब मुकरने लगी है॥ 

कोई कैसे टिके आसमाँ पर। 
रौशनी पर कतरने लगी है॥ 

अब उभर आयेगी उन की सूरत। 
बेकली रंग भरने लगी है॥ 

आ रहा है कोई हम से मिलने। 
ये ख़बर तंग करने लगी है॥ 

भोर होने ही को है 'नवीन' अब। 
ओस अँखियों से झरने लगी है॥



*****  


ग़म की सूरत सँवरने लगी है
ख़ामुशी बात करने लगी है



अब उभर आयेगी उन की सूरत
बेकली रंग भरने लगी है



आ रहे हैं वो फिर हम से मिलने
ये ख़बर तंग करने लगी है



जब भी आते हैं दिल तोड़ते हैं
नींद सपनों से डरने लगी है



किस तरह हम टिकें इस फ़लक पर
रौशनी पर कतरने लगी है



तोड़ देती है रोज़ एक वादा
अब कज़ा भी मुकरने लगी है



भोर होने ही को है 'नवीन' अब
ओस अँखियों से झरने लगी है 
 


:- नवीन सी. चतुर्वेदी

बहरे मुतदारिक मुसम्मन अहज़ज़ु आख़िर
फ़ाएलुन फ़ाएलुन फ़ाएलुन फ़ा
212 212 212 2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.