चायनीज बनते नहीं, चायनीज जब खायँ

चायनीज बनते नहीं, चायनीज जब खायँ।
फिर इंगलिश के मोह में, क्यूँ फ़िरंग बन जायँ।१।
क्यूँ छोडें पहिचान को, रहे छाँव या धूप।
अपने रँग में रँग रहे, उस का रंग अनूप।२।

चिंटू की माँ ने कहा, सुनिए टेसू राम।
ब्लोगिंग-फ्लोगिंग के सिवा, नहीं और क्या काम।३।

हर दम चिपके ही रहो, लेपटोप के संग।
फिर ना कहना जब सजन, दिल पे चलें भुजंग।४।

तमस तलाशें तामसी, खुशियाँ खोजें ख्वाब।
दरे दर्द दिलदार ही, सही कहा ना साब।५।

18 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लोगिंग-फ्लोगिंग के सिवा,
    नहीं और क्या काम ||

    सार्थक, सही कहा||

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति आलंकारिक और गेयता से संसिक्त सांगीतिक अंदाज़ लिए अनुप्रयासिक छटा लिए .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति आलंकारिक और गेयता से संसिक्त सांगीतिक अंदाज़ लिए अनुप्रयासिक छटा लिए .
    तमस तलाशें तामसी, खुशियाँ खोजें ख्वाब।
    दरे दर्द दिलदार ही, सही कहा ना साब।५।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति .....
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही खूबसूरत दोहे !! typical Navin C Chaturvedi brand !!! समसामयिक जीवन प्रवृत्तियों पर चुटीली अभिव्यक्तियाँ --दोहों का कसाव दर्शनीय है !! 1ला और 3सरा परर्फेक्ट लगे-- दो दोहे इस पोस्ट समर्पित ---
    ओबामा !! न्यूयार्क मा सबसे बचिये धाय
    ना जाने कहीं भेस मा ओसामा मिलि जाय

    क्यूँ छोडें पहिचान को, रहे छाँव या धूप।
    फेयर ऐण्ड लवली बिना अपना रूप अनूप

    जवाब देंहटाएं
  6. नवीन भाई पहले चार दोहे आप के स्तर के नहीं हैं। आखिरी दोहा लगता है कि आपका है उसमें भी आखिरी चरण में अभी गुंजाइश है।

    जवाब देंहटाएं
  7. क्यूँ छोडें पहिचान को, रहे छाँव या धूप।
    अपने रँग में रँग रहे, उस का रंग अनूप।२।
    बहुत सही!

    जवाब देंहटाएं
  8. @ धर्मेन्द्र भाई

    यदि एक पाठक की हैसियत से मैं कह सकता हूँ 'बड़े शायर का भी हर इक क़ता आला नहीं होता', तो उसी तरह मेरी रचनाओं को पढ़ने वाले पाठकों को भी अपनी बात कहने का पूरा पूरा हक़ है। कोई भी पाठक बिलकुल कह सकता है कि अमुक कहानी, अमुक कविता या छंद / ग़ज़ल उस की उम्मीद से ग़लत या थोड़ा उन्नीस रहा। मैं आप के विचारों का स्वागत करता हूँ, और कोशिश करूंगा कि आप के मंतव्य को समझ कर ज़रूरी तब्दीलियाँ ला सकूँ।

    अंतिम दोहे के अंतिम चरण हेतु कुछ सुझाव देने हेतु निवेदन

    जवाब देंहटाएं
  9. very meaningful Dohe!

    आपकी पोस्ट बेहद पसंद आई! इसलिए आपको बधाई और शुभकामनाएं!

    "मुद्दों पर आधारित स्वस्थ बहस के लिए हमारे ब्लॉग
    http://tv100news4u.blogspot.com/
    पर आपका स्वागत है!

    जवाब देंहटाएं
  10. दोहों के माध्यम से बढि़या चुटकियां ली है आपने।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.