भैया! अपनी ब्रजभासा की
हालत अच्छी नाँय
****************************** *********
हम खुस हैं लेकिन मैया की हालत अच्छी नाँय।
कनुप्रिया रवि की तनुजा१ की हालत अच्छी नाँय॥
कौन सौ म्हों लै कें मनमोहन के ढिंग जामें हम।
वृन्दा के वन में वृन्दा२ की हालत अच्छी नाँय॥
गोप-गोपिका-गैया-बछरा-हरियाली- परबत।
नटनागर तेरे कुनबा की हालत अच्छी नाँय॥
बस इतनौ सन्देस कोऊ कनुआ तक पहुँचाऔ।
श्याम! कदम्बन की छैंया की हालत अच्छी नाँय॥
सूधे-सनेह के मारग सों ऐसे-ऐसे गुजरे।
मिटौ तौ नाँय मगर रस्ता की हालत अच्छी नाँय॥
झूठे-झकमारे लोगन की ऐसी किरपा भई।
आज सत्यभाषी बट्टा३ की हालत अच्छी नाँय॥
जो'उ 'नवीन' उपाय है सकें, करने'इ होमंगे।
भैया! अपनी ब्रजभासा की हालत अच्छी नाँय॥
१ यमुना २ वृन्दा यानि तुलसी का वन वृन्दावन ३ दर्पण
नवीन सी चतुर्वेदी
ब्रज-गजल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.