ख़ुद अपनी नाक के नीचें धुआँ करते नहीं देखा - नवीन

ख़ुद अपनी नाक के नीचे धुआँ करते नहीं देखा।
किसी पागल को ये कारेज़ियाँ1 करते नहीं देखा॥



बिना सिर-पैर की बातें बयाँ करते नहीं देखा।
ग़रीबों को ज़मीं का आसमाँ करते नहीं देखा॥



न जाने रोज़ कितनी बार परबत लाँघते होंगे।
परिन्दों को मगर ख़ुद पर गुमाँ करते नहीं देखा॥



कोई आलिम भले ही कतरनें कर डाले दरिया की।
किसी नादाँ को तो यों धज्जियाँ करते नहीं देखा॥





शराफ़त-बाज़ ही तकते हैं छुप-छुप कर हसीनों को।
किसी दीवाने को ये चोरियाँ करते नहीं देखा॥



कोई इनसान ही डोनेट कर सकता है अंगों को।
फ़रिश्तों को तो ऐसी नेकियाँ करते नहीं देखा॥

1 बेकार का काम




4 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.

विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.