19 नवंबर 2012

आईने शीशे हो गये - नवीन

अफ़साने सच्चे हो गए
तो क्या हम झूठे हो गए

एक बड़ा सा था दालान
अब तो कई कमरे हो गये

सबको अलहदा रहना था
देख लो घर मँहगे हो गए

झरने बन गए तेज़ नदी
राहों में गड्ढे हो गए

अज्म था बढ़ते रहने का
पैदल थे - घोड़े हो गए

हर तिल में दिखता है ताड़
हम कितने बौने हो गए

कहाँ रहे तुम इतने साल
आईने शीशे हो गये

बेटे आ गए काँधों तक
कुछ बोझे हल्के हो गए

दिखते नहीं माँ के आँसू
हम सचमुच अंधे हो गए

गिनने बैठे करम उसके
पोरों में छाले हो गए


:- नवीन सी. चतुर्वेदी 

6 टिप्‍पणियां:

  1. वाह...
    लाजवाब
    इतने साल कहाँ थे तुम
    आईने शीशे हो गये
    बहुत बढ़िया.

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ,,, बहुत खूब लाजबाब प्रस्तुति,,,बधाई नवीन जी,,,

    RECENT POST...: जिन्दगी,,,,

    जवाब देंहटाएं
  3. एक बड़ा सा था दालान
    अब तो कई कमरे हो गये
    सबको अलहदा रहना था
    देख लो घर मँहगे हो गए..

    बहुत खूब, नवीन भाईजी.

    --सौरभ पाण्डेय, नैनी, इलाहाबाद (उप्र)

    जवाब देंहटाएं
  4. दिखते नहीं माँ के आँसू
    हम सचमुच अंधे हो गए


    ---क्या बात है...क्या बात है

    जवाब देंहटाएं