नमस्कार,
हिन्दी माह, हिन्दी पखवाड़े, हिन्दी सप्ताह और हिन्दी दिवसों को मनाने वाले इस कालखण्ड में हमने हिन्दी गजलों के साथ उर्दू, संस्कृत, अवधी, ब्रजभाषा और राजस्थानी गजलों का भी समावेश किया है. शंका न हो इसलिए स्पष्ट कर दें कि हम केवल देवनागरी में लिखे होने के कारण किसी गजल को हिन्दी गजल नहीं मानते. अनेक आकर्षणों से सुसज्जित इस नवीनाद्यतन के साथ हम पुनः उपस्थित हैं. विभिन्न भाषाओं की स्वीकार्य, सम्भाव्य एवं रुचिकर विविध विधाओं के प्रकाशन के लिए समर्पित वेबपोर्टल साहित्यम के सद्याद्यतन में निम्नलिखित कृतियों का समावेश किया गया है.
जिस पोस्ट को पढना हो उस पर क्लिक करें
1. लघुकथा – आधे अधूरे - योगराज प्रभाकर
2. व्यंग्य – आचार्य अतरंगी – सुभाष काबरा
3. संस्कृत गजल - वञ्चनारीतेःकृतं केन कदा सम्पादनम् – डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय
4. हिन्दी गजल - अविश्वास का कोई कारण नहीं - राजमूर्ति 'सौरभ
5. हिन्दीगजल - इस बात को लेकर दुखी है इन दिनों अन्तःकरण - संजीव प्रभाकर
6. सिंहावलोकन ग़ज़ल - क्यों उनका मेयार जिऊँ - विज्ञान व्रत
8. कविता - दो पाटन के बीच - सन्ध्या यादव
9. नवगीत - चुप रहे तुम - सीमा अग्रवाल
10. ब्रजगजल - कौनसी बातन पै इतरायौ भयौ ऐ - उर्मिला माधव
11. अवधी गजल - बदला बहुत जबाना ,अबहीं कहब त कहब्या -
राजमुर्ति सौरभ
12. राजस्थानी गजल - दिन दोपारै रात अठै - राजेन्द्र स्वर्णकार
13. ગુજરાતી ગઝલ - થોડું મોં પર હાસ્ય ધરો તો સારું લાગે, રક્ષા શાહ
14. मराठी गझल - खूपच हलके वाटत आहे आता आयुष्या - गोविंद नाईक
15. ग़ज़ल - शाम ए हिज्र, पुरवाई, और फिर ये
तन्हाई - रेखा किंगर 'रौशनी'
16. नज़्म - सोशल मीडिया - मुमताज़ अज़ीज़ नाज़ाँ
17. कहानी - खोटा नसीब - रचना निर्मल
प्रत्येक अद्यतन के उपरान्त
साथियों के बढ़ते उत्साह से हम भी उत्साहित हैं. वेबपोर्टल साहित्यम पर अभी तक
हिन्दी, उर्दू, गुजराती, मराठी, ब्रजभाषा, अवधी, भोजपुरी, हिमाचली, पंजाबी, राजस्थानी और संस्कृत गजलें प्रस्तुत की जा चुकी हैं. अन्य भाषा /
बोलियों की गजलों का भी स्वागत है. न केवल गजल अपितु अन्य भाषा / बोलियों के गद्य और
पद्य की विभिन्न विधाओं के पठनीय सृजन का भी सहर्ष स्वागत है.
आशा करते हैं आप इस अद्यतन
को अपेक्षा के अनुरूप पायेंगे. जिन जिन के लिए सम्भव हो, यदि पोस्ट्स पर कमेंट्स भी लिखे जा सकें तो आनन्द और भी बढ़ेगा. यदि आप भी
अपनी स्वयं की या आपकी रुचिकर कृतियों को यहाँ प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो उक्त
कृतियों को फोटो (सन्दर्भ, जहाँ आवश्यक हो) के साथ ईमेल करने
की कृपा करें. आपके हितकर सुझावों का सदैव सहर्ष स्वागत है.
सादर सप्रेम जय श्री कृष्ण
नवीन सी. चतुर्वेदी
ब्रजगजल प्रवर्तक एवं
बहुभाषी शायर
मथुरा – मुम्बई
9967024593
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.