मैंने हवा को महसूस किया -
शून्य को सम्पन्न बनाते हुए,
सरहदों के फासले मिटाते हुए,
खुशबु को पंख लगाते हुए,
आवाज की दुनिया सजाते हुए,
बिना कहीं भी ठहरे,
यायावर जीवन बिताते हुए,
और फिर मुझे
खुद पर तरस आया.
मैं -
यानि कि एक आदम जात,
जो -
संपन्नता को शुन्य की ओर
ले जा रहा है,
सरहदों को छोड़ो,
दिलों में भी
फासले बढाता जा रहा है,
खुशबु की जगह,
जहरीली गैसों का
अम्बार लगाता जा रहा है,
हर वो आवाज,
जो दमदार नहीं है,
उसे और दबाता जा रहा है,
मैं -
जिसे कि पहचाना जाता था,
मानवीय मूल्यों के शोधकर्ता के रूप में,
ठहर चूका हूँ -
इर्ष्या और द्वेष की चट्टान पर.
और जब ये सब -
देखा,
सोचा,
समझा,
सचमुच,
मुझे -
खुद पर तरस आया.
शून्य को सम्पन्न बनाते हुए,
सरहदों के फासले मिटाते हुए,
खुशबु को पंख लगाते हुए,
आवाज की दुनिया सजाते हुए,
बिना कहीं भी ठहरे,
यायावर जीवन बिताते हुए,
और फिर मुझे
खुद पर तरस आया.
मैं -
यानि कि एक आदम जात,
जो -
संपन्नता को शुन्य की ओर
ले जा रहा है,
सरहदों को छोड़ो,
दिलों में भी
फासले बढाता जा रहा है,
खुशबु की जगह,
जहरीली गैसों का
अम्बार लगाता जा रहा है,
हर वो आवाज,
जो दमदार नहीं है,
उसे और दबाता जा रहा है,
मैं -
जिसे कि पहचाना जाता था,
मानवीय मूल्यों के शोधकर्ता के रूप में,
ठहर चूका हूँ -
इर्ष्या और द्वेष की चट्टान पर.
और जब ये सब -
देखा,
सोचा,
समझा,
सचमुच,
मुझे -
खुद पर तरस आया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.