ऐ जुनूँ इतना तो कर वक़्त 'अता कम-अज़-कम
कर सकूँ तुझ में इज़ाफ़े की दु'आ कम-अज़-कम
अपने रहने के लिए कुछ तो जगह
कर मुझ में
गर हटानी नहीं दुनिया तो घटा
कम-अज़-कम
कोई इल्ज़ाम तो साबित नहीं
कर पाया तू
क्या सज़ा सोच के रख्खी थी
बता कम-अज़-कम
ग़म-गुसारी के फ़राएज़ तो
समझ ले पहले
तेरे चेहरे पे ख़ुशी है वो
छुपा कम-अज़-कम
तेरी तस्वीर बनाने में मदद
कर उस की
उस मुसव्विर के लिए रंग बना
कम-अज़-कम
मैं अगर खेल हूँ तो खेलने की
कोशिश कर
मैं तमाशा हूँ तो फिर देखने
आ कम-अज़-कम
तेरा जाना हो अगर याद के
मयख़ाने में
तो मिरे नाम का इक जाम उठा
कम-अज़-कम
जाने कब से है तू मेहमान
मिरी आँखों का
तेरी आँखों को मेरे ख़्वाब
दिखा कम-अज़-कम
तुझ को लड़ना तिरे दुश्मन ने सिखाया था 'नवा'
उस की तुर्बत पे कुछ आँसू तो बहा कम-अज़-कम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.