व्यंग्य - सच्चे देशभक्त - अर्चना चतुर्वेदी

हम भारतीय लोग दिल से बड़े ही प्यारे होते हैं और बड़े ही एडजस्टिंग टाइपहम हर त्यौहार हर माहौल में खुद को सेट कर लेते हैं | जैसे वेलेंटाइन डे और करवा चौथ पर हम सोहनी महिवाल और शिरी फरहाद को भी कोम्प्लेक्स दे सकते हैं | मदर्स डे और फादर्स डे पर हर तरफ श्रवण कुमार की खेती लहलहाने लगती है | ठीक उसी तरह 26 जनवरी और पंद्रह अगस्त आते ही हम सच्चे भारतीय बन जाते हैं और अपनी देशभक्ति का खुल कर प्रदर्शन करते हैं | डीपी और प्रोफाइल बदल कर झंडा लगा लेंगे ,रेड लाईट से खरीद कर झंडा गाड़ी में रखेंगे और देशभक्ति के गीत सुनेंगेभले ही दो दिन बाद ही देश का झण्डा सड़क पर फेंक दे पर हम में देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई है ।

 

असल में हम वही लोग हैं जो पिक्चर हाल में राष्ट्रीय गान बजे तो पिनपिनाते हैंउसके विरोध में पोस्ट लिखते हैं पर हम सच्चे देशभक्त हैं |हम अपने देश को इत्ता प्यार करते हैं कि अपने देश की कमियाँ और बुराई खुल कर करना अपनी शान समझते हैं | हम तो इतने ईमानदार हैं कि अपने धर्म की बुराई खोद खोद कर निकाल लेते हैं ,वक्त पड़ने पर इन्सान को जाति और धर्म के नाम पर बाँट लेते हैं पर हम सच्चे देशभक्त हैं | हम भ्रष्टाचार का खुल कर विरोध करते हैं... भले ही अपना काम कराने के लिए अफसर को चाय पानी दिया हो वही जो टेबुल के नीचे से दिया जाता है पर हम भ्रष्टाचारियों को खूब गाली देते हैं आखिर सच्चे देशभक्त जो हैं | हम अपनी देशभक्ति पूरी ईमानदारी से निभाते हैंनेताओं को खूब गरियाते हैं,कमियां खोद खोद कर गिनाते हैं और घर से निकल कर वोट डालने नहीं जातेभाई आखिरकार देशभक्त लोग हैं हमभारत पाकिस्तान का मैच हो तो हम अपने देश की जीत का जश्न ऐसे मनाते हैं मानो युद्ध में विजय प्राप्त कर ली होहम वही सच्चे देशभक्त हैं जो देश विरोधी नारे देने वाले को हीरो बना देते हैंहर चैनलहर कार्यक्रम की शोभा बना देते हैं | हम तो इतने बड़े देशभक्त हैं कि आतंकवादी को फांसी हो जाये तो भी विरोध करने से ना चूकें पर हम सच्चे देशभक्त हैं पार्ट टाइम ही सही .....चलो फिर से देशभक्त बने और सच्चे देशभक्त की तरह आज स्वतंत्रता दिवस मनाएं ...जयहिंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें