नमस्कार.
ठिठुराने वाली ठण्ड तो अभी दूर है मगर हाँ गर्मागर्म गाजर के हलवे और आलू के पराठों की याद दिलाने वाला मौसम अवश्य आ चूका है. आप में से अनेक लोग इनका स्वाद ले भी चुके होंगे. आइये अगले अद्यतन का आनन्द लिया जाए.
हिन्दुस्तानी-साहित्य सेवार्थ एक शैशव-प्रयास
नमस्कार.
ठिठुराने वाली ठण्ड तो अभी दूर है मगर हाँ गर्मागर्म गाजर के हलवे और आलू के पराठों की याद दिलाने वाला मौसम अवश्य आ चूका है. आप में से अनेक लोग इनका स्वाद ले भी चुके होंगे. आइये अगले अद्यतन का आनन्द लिया जाए.
यक़ीन ही नहीं होता कि चीनी और स्वीटी को दस बरस हो गए इस घर में आए। सामने डटे हुए सोफ़े को तो शायद पंद्रह या बीस साल हो गए होंगे।
डाल से टूट कर
बिछुड़ते हुए पत्तों को देखा
है
टूटती हुई डालियाँ चरमराती
हुईं टूटती हैं
एक इन्सान को टूटते हुए देखना बड़ा भयानक होता है
खिड़की भर दुनिया
अस्पताल की खिड़की से
दुनिया कुछ अलग दिखती है—
यहाँ समय की चाल धीमी,
पर बाहर ज़िंदगी तेज़ भागती है।
माना कि तुझसा है नहीं तैराक
यार देख
इस फील्ड में है तू बड़ा ही
होनहार देख
लेकिन ज़माने पर नहीं है एतबार देख
वो भी एक आम आदमी ही है, इसमें संदेह की कोई गुंजाईश नहीं दिखती। इस वजह के अलावा कि सीजन के सबसे आम फल आम को वो खूब पसंद करता है, और अपने परिवेश में शक्तिशाली व्यक्ति या संस्थाओं को खुद इसी रसीले फल सरीखा नज़र आता है, कुछ और तथ्य भी हैं जो उसे आम सिद्ध करते हैं।
ये मेरी माँ जो चला करती है
लाठी लेकर
चाल में इसकी भी हिरनी सी
लचक थी पहले
जिस्म से इसके अब आती है
दवाओं की महक
जिस्म में इसके भी सन्दल सी महक थी पहले
चराग़दान था, कन्दील थी, सुराही
थी
दुलाईयाँ थीं, रजाई थी, चारपाई
थी
एक इत्रदान था, एक पानदान, एक गुलदान
एक आफ़ताबा, नमकदान, एक
दस्तर-ख़्वान
इस जहाँ के सारे शहरों में
बडा़ जाँबाज़ है,
तेरी ये तारीख़ सुनकर होता
ये दिलसाज़ है,
हर हुनरवाले बशर पे
होता हमको नाज़ है,
सुन के शोहरत के फसाने होता
ये दिलसाज़ है!
विद्यालय के बाहर एक लड़का अक्सर अकेला बैठा मिलता था। उसकी निगाहें उन चेहरों पर होतीं जो उस बरामदे से गुज़रते समय रो चुके होते। वह कुछ नहीं पूछता था।
रात्रि साढ़े दस बजे उसकी हरिद्वार की ट्रेन थी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार उसने श्मशान-भूमि के विशेष कक्ष में रखी माँ की अस्थियाँ लीं और वहीं से सीधे स्टेशन पहुँचा।
समकालीन हिन्दी काव्य में युगल-स्वर या संवाद-आधारित काव्य-संरचना अत्यंत विरल है। “चाँद अब हरा हो गया है”—अनामिका कनौजिया ‘प्रतीक्षा’ और के.पी. अनमोल का संयुक्त काव्य-संग्रह—इस दृष्टि से हिन्दी में एक विशिष्ट और उल्लेखनीय प्रयोग के रूप में सामने आता है।
सोश्यल मिडिया ने जिन अद्भुत और अनूठे व्यक्तियों से परिचित करवाया आप उनमें से एक हैं. एक ऐसा व्यक्तित्व जिसमें सहजता, संवेदना, साहित्य और मानवता की चारों दिशाएँ एक साथ मिलकर एक पूर्ण वृत्त का निर्माण करती हैं.
चौं तुम
झूठी रार करौ हौ
हमैं पतौ
है प्यार करौ हौ
खुस है रयै हो घाटो खायकैं
जे कैसो
ब्योपार करौ हौ
हम काँटन्नैं
फूल करैं हैं
तुम फूलन्नैं
हार करौ हौ
या ठगनी
माया के पीछे
चौं जूतम - पैजार
करौ हौ
जो तुमकूँ ध्यावे तुम वा की
जीवन नैया
पार करौ हौ
जनता भूकी
है राजा जी
तुम छिक कें ज्यौनार करौ हौ
वा’ जी कलम के चलवैया’औ
'दीप' बिना
उजियार करौ हौ