ख़ूब
थी वो मक़्क़ारी, ख़ूब ये छलावा है।
वो भी
क्या तमाशा था, ये भी क्या तमाशा है॥
सोचने
लगे हैं अब, ज़ुल्म के क़बीले भी।
ख़ामुशी
का ये दरिया, और कितना गहरा है॥
बेबसी
को हम साहब, कब तलक छुपायेंगे।
दिल
में जो उबलता है, आँख से टपकता है॥
पास
का नहीं दिखता, सूझती नहीं राहें।
गर यही
उजाला है फिर, तो ये भी धोखा है॥
:- नवीन
सी. चतुर्वेदी
हज़ज मुसम्मन अशतर मक्फ़ूफ मक्बूज़ मुखन्नक सालिम
फ़ाएलुन
मुफ़ाईलून फ़ाएलुन मुफ़ाईलून
212
1222 212 1222
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.