दीप था या तारा
क्या जाने
दिल में क्यूँ
डूबा क्या जाने
गुल पर क्या
कुछ बीत गई है
अलबेला झोंका
क्या जाने
आस की मैली चादर
ओढ़े
वो भी था मुझ
सा क्या जाने
रीत भी अपनी
रुत भी अपनी
दिल रस्म-ए-दुनिया
क्या जाने
उँगली थाम के
चलने वाला
नगरी का रस्ता
क्या जाने
कितने मोड़ अभी
बाक़ी हैं
तुम जानो साया
क्या जाने
कौन खिलौना टूट
गया है
बालक बे-परवा
क्या जाने
ममता ओट दहकते
सूरज
आँखों का तारा
क्या जाने
:- अदा जाफ़री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करने के लिए 3 विकल्प हैं.
1. गूगल खाते के साथ - इसके लिए आप को इस विकल्प को चुनने के बाद अपने लॉग इन आय डी पास वर्ड के साथ लॉग इन कर के टिप्पणी करने पर टिप्पणी के साथ आप का नाम और फोटो भी दिखाई पड़ेगा.
2. अनाम (एनोनिमस) - इस विकल्प का चयन करने पर आप की टिप्पणी बिना नाम और फोटो के साथ प्रकाशित हो जायेगी. आप चाहें तो टिप्पणी के अन्त में अपना नाम लिख सकते हैं.
3. नाम / URL - इस विकल्प के चयन करने पर आप से आप का नाम पूछा जायेगा. आप अपना नाम लिख दें (URL अनिवार्य नहीं है) उस के बाद टिप्पणी लिख कर पोस्ट (प्रकाशित) कर दें. आपका लिखा हुआ आपके नाम के साथ दिखाई पड़ेगा.
विविध भारतीय भाषाओं / बोलियों की विभिन्न विधाओं की सेवा के लिए हो रहे इस उपक्रम में आपका सहयोग वांछित है. सादर.